नापासर टाइम्स। लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने गुरुवार को विधानसभा में बेरोजगार शिक्षित पंजीकृत युवाओं का मुद्दा उठाया,गोदारा ने प्रश्नकाल के दौरान पूछा कि बीकानेर जिले में कितने शिक्षित बेरोजगार पंजीकृत हैं तथा लूणकरणसर विधानसभा में कितने आवेदनकर्ताओं को बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है | सरकार की तरफ से राज्य मंत्री युवा मामले एवं खेल अशोक चांदना ने जवाब देते हुए कहा कि बीकानेर जिले में 34972 शिक्षित बेरोजगार आशार्थी पंजीकृत हैं ।लूणकरणसर विधानसभा में कुल 737 लोगों को जिनमें 224 महिला व 513 पुरुष अभ्यर्थी है,उनको लाभ मिल रहा है तथा 158 आवेदन लम्बित है । विधायक गोदारा ने सदन में कहा कि सरकार को आरएसएलडीसी के जो ट्रेनिंग सेंटर जिला मुख्यालय पर स्थित है उनको ब्लॉक मुख्यालय पर भी खोलने की मांग रखी । जिससे बेरोजगारो को परेशानियों का सामना ना करना पड़े । बेरोजगारी भत्ता 4 से साढ़े 4 हज़ार रुपये जो इन्टर्नशिप राशि सरकार 4 घंटे कार्य के दौरान देती है उसको सरकार द्वारा बढ़ाने की भी मांग भी सदन में रखी ।