नापासर न्यूज। लूणकरणसर विधानसभा के पेयजल समस्या के स्थाई समाधान हेतु लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ग्रामीणजनो के साथ अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित से मिले व पेयजल समस्याओ से अवगत कराया ।
विधायक गोदारा ने कहा की भीषण गर्मी को देखते हुए गर्मी में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से हो सके यही हमारा प्रयास है ।
विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि जिन गांवों में टयूबवेल जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पूर्ण कर दिए गये है तथा कई गांवों में ट्यूवेल के कार्य हो रहे है उनका कार्य जल्द हो । जिससे ग्रामीण जनो को पेयजल समस्या का स्थाई समाधान हो सके ।
लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने ( A &F ) के तहत निम्न गांवो में ट्यूवेल स्वीकृत करने को कहा जिससे पेयजल समस्या से क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े ।
(1) बम्बलू , हरोजी की बाड़ी ,सिद्ध मोहल्ला,कोचराण बास,(2) गुसाईंसर – किलाना तलाई, तेजरासर मार्ग (3) राजेरा -आनंदपुरा, शेरुणा मार्ग ।
अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने कहा कि इन गांवों में भी जल्द ट्यूबवेल हो जाएंगे ।
विधायक सुमित गोदारा के साथ पार्टी पदाधिकारी , ग्रामीणजन आदि मौजूद थे ।