विधायक सुमित गोदारा ने 90 लाख के विकास कार्यो का जनसेवक विकास यात्रा में 12 गांवो में किया लोकार्पणः 

नापासर टाइम्स। शुक्रवार को लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने शुक्रवार से विधानसभा में जनसेवक विकास यात्रा शुरू की, विधायक गोदारा ने पहले दिन क्षेत्र के मनोहरिया, चकजोड़,खानीसर,रामसरा,चक असरासर, चक जसवंतसर,असरासर, जसवंतसर,रतनीसर,बालादेसर,
गुंसाईणा,लालेरा में जनसमपर्क कर ग्रामीणों ने संबोधित किया।जनसेवक विकास यात्रा के दौरान 12 गांवो में विधायक निधि व प्रधान मद से हुए 90 लाख रुपये की लागत से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया ।
लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने बताया की जनसेवक विकास यात्रा के दौरान आज 12 गांवो में विधायक निधि से हुये विकास कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें विधायक निधि से मनोहरिया गांव में विद्यालय में कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य -4.95 लाख । चक जोड़ गांव में विद्यालय में कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य -4.95 लाख । खानीसर गांव में विद्यालय में कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य -4.95 लाख। रामसरा गांव में विद्यालय में कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य – 4.95 लाख । चक असरासर में सर्व समाज के शमशान भूमि की चारदीवारी का निर्माण कार्य -4.95 लाख ।चक जसवंतसर गांव में मेघवाल समाज की ढाणियों में विद्युतीकरण का कार्य -2 लाख रूपये। असरासर गांव में बरसाती पानी हेतु शॉकिंग वेल का निर्माण कार्य -4.95 लाख । जसवंतसर गांव में सर्व समाज की शमशान भूमि की चारदीवारी का निर्माण कार्य -4.95 लाख । रतनीसर गांव में मेघवाल समाज के शमशान भूमि के चार दिवारी का निर्माण कार्य -5 लाख रुपये । बालादेसर गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में टीन सेड का निर्माण कार्य-4.95 लाख । गुसाईंना गांव में विद्यालय में कक्षा कक्षा का निर्माण कार्य -4.95 लाख । लालेरा गांव के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस स्टैंड का निर्माण कार्य -3.82 लाख रूपये । इन 12 गांव में विधायक निधि से 55 लाख ₹37 हज़ार के कार्यों का आज लोकार्पण किया गया । प्रधान मद से रतनीसर गांव में सीसी ब्लॉक सड़क का निर्माण कार्य -10 लाख रूपये । बालादेसर गांव में विद्यालय में कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य -5 लाख रूपये व गांव में सीसी ब्लॉक सड़क का निर्माण कार्य -9 लाख रूपये । गुसाइना गांव में पेयजल की व्यवस्था हेतु ट्यूबवेल का निर्माण कार्य -9 लाख रूपये । लूणकरणसर पंचायत समिति प्रधान मद से 34 लाख के कार्यों का आज लोकार्पण किया गया ।
विधायक गोदारा ने गांवों में सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी, शिक्षित लूणकरणसर विकसित लूणकरणसर के संकल्प के साथ क्षेत्र में विधालयों में प्रमुखता के साथ विकास कार्य किए गए हैं। विधायक गोदारा ने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक मजबूती के साथ संघर्ष कर समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। विधायक गोदारा ने कहा कि क्षेत्र के लिए विकास कार्यों में धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाऐगा । शिक्षा, चिकित्सा, पानी, बिजली व सार्वजनिक निर्माण के कार्यों पर प्रमुखता के साथ काम किया गया है। इस दौरान लूणकरणसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा ने कहा कि विधायक सुमित गोदारा ने क्षेत्र का मजबूती के साथ प्रतिनिधित्व करते हुए गरीब को गणेश मानकर,समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया है। क्षेत्र के 152 गांवों में विधायक गोदारा ने मेरा क्षेत्र मेरा परिवार कार्यक्रम के तहत हर गांव गांव,हर ढ़ाणी जाकर लोगों से व्यक्तिगत मिलने का काम किया है। प्रधान कानाराम गोदारा ने पंचायत समिति मद से हुए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि विधायक गोदारा के नेतृत्व में लूणकरणसर क्षेत्र में अनेक विकास के कार्य किए गए हैं। विधायक सुमित गोदारा ने जनसेवक विकास यात्रा के दौरान गांव में सभाओं में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया । जनसेवक विकास यात्रा में विधायक सुमित गोदारा के साथ लूणकरणसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा, उप प्रधान प्रतिनिधि कैलाश सारस्वत, महाजन मंडल अध्यक्ष श्रवण सारस्वा, शेरपुरा सरपंच अमराराम सियाग, भीखनेरा सरपंच महेंद्र धतरवाल, रामबाग सरपंच नेतराम गोदारा, बड़ेरन सरपंच मुरारी बेनीवाल, पूर्व सरपंच सेवाराम बेनीवाल, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष किशन सारण, रामलाल सारस्वत, डूंगरमल सारस्वा, ज्ञानाराम गौड़, सूरजाराम मेघवाल आदि भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे ।