विधायक सुमित गोदारा ने नापासर में किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण व बम्बलू गांव में खेल मैदान का किया शिलान्यास

नापासर टाइम्स। विधायक सुमित गोदारा ने नापासर में नायक समाज में सात लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया,नापासर के नायक समाज के लोगो व वार्डवासियों ने विधायक सुमित गोदारा का आभार जताया,विधायक गोदारा ने कहा की नापासर कस्बे में विधायक कोष निधि से प्रत्येक समाज में कार्य हुए हैं कस्बे में 1 करोड़ 33 लाख व राजीव गांधी स्टेडियम में लगभग 46 लाख रूपये के कार्य व 24.75 लाख की लागत से ट्यूबवेल का भी निर्माण हो चुका है ।विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि नापासर कस्बे में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी |
विधायक सुमित गोदारा ने नापासर में भार्गव समाज , वाल्मिकी समाज व अन्य वार्डो में जनसम्पर्क भी किया ।
नापासर में विधायक सुमित गोदारा के साथ भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता व ग्रामीणजन मौजूद थे।

लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने गांव बम्बलू में विधायक कोटे से 20 लाख की लागत से बन रहे खेल मैदान का शिलान्यास किया ।
विधायक सुमित गोदारा ने कहा की बम्बलू गांव में खेल मैदान की महती आवश्यकता थी , जिस पर गांव के भामाशाह रामलाल जी सुथार ने 4 बीघा जमीन खेल मैदान के लिए दान दी । जिसके फलस्वरूप यह काम हुवा है ,विधायक सुमित गोदारा ने सुथार परिवार का आभार जताया तथा कहा कि ऐसे भामाशाह को आगे आने की जरूरत है जिससे गांव में विकास के कार्य हो सके । विधायक गोदारा ने कहा की विधायक कोटे से शिक्षा व गांव में खेल मैदान के कार्य सबसे ज्यादा हुए हैं जिससे गांवो की स्कूलों में अच्छी सुविधा मिल सके तथा युवा शिक्षा के साथ-साथ खेल प्रतिस्पर्धा में भी भाग लेकर अपने गांव जिले का नाम रोशन कर सके ।
बम्बलू गांव में खेल मैदान के शिलान्यास के दौरान विधायक सुमित गोदारा के साथ बम्बलू सरपंच हेतराम कुकना ,उपसरपंच नारायण सिंह, पंचायत समिति सदस्य अर्जुन मेघवाल , मोतीलाल जी सुथार, भामाशाह श्रवण सुथार, व सैकड़ों ग्रामीण जन मौजूद थे ।