नापासर टाइम्स। कस्बे में बुधवार शाम को क्षेत्रीय विधायक सुमित गोदारा की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्रवार राशि के तहत 39 लाख 73 हजार की लागत से बनने वाली डामर सड़क के लिए नींव रखी गई,इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,गोपी सोनी,किशन दैया पंचायत समिति सदस्य, मांगीलाल मांगर, प्रकाश धामा,मनोज स्वामी, अशोक सोनी,हनी सिंह, खान एंड खान फर्म के सलीम, पूर्व पीडब्ल्यूडी कर्मचारी नाथू सिंह,इंजीनियर पवन सोलंकी,इमरान आदि मौजूद थे,भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया ने बताया कि विधायक गोदारा के द्वारा यह अति महत्वकांक्षी सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है,जिससे मैन बाजार में ट्रेफिक की समस्या भी खत्म होगी,साथ ही आधे गांव को रेलवे स्टेशन की तरफ जाने में सुगमता होगी।