विधायक गोदारा ने ग्रामीणों के सामने एक्सईन को लताड़ा,एसई को दी चेतावनी, खुले मंच से पीडब्ल्यूडी अधिकारियों पर लगाया कमीशनखोरी का आरोप,65 लाख की सड़क के क्षतिग्रस्त होने का मुद्दा,अब होगा पेचवर्क,सीवरेज चेम्बरो व पानी के कनेक्शन के लिए सड़क तोड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाई,देखे वीडियो

नापासर टाइम्स। शुक्रवार को नापासर में जनसेवक यात्रा के तहत विकास कार्यो के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रमो में आये लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने उनकी अनुशंसा पर विधायक कोटे से 65 लाख की लागत से जनवरी में पीएनबी बैंक से मुख्य बाजार होते हुए ग्राम पंचायत तक बनाई गई डामर सड़क के जगह जगह से क्षतिग्रस्त होने व गड्ढे पड़ने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कमल कुमार खत्री को जमकर लताड़ा,खूब खरी-खोटी सुनाई,खुले मंच से जनता के सामने विधायक गोदारा ने एक्सईन को कहा कि इतनी जल्दी नई बनाई गई सड़क टूटने पर जनता उन्हें गालियां निकालती है,उनका काम तो अनुशंषा करना है,विधायक कोटे से राशि उपलब्ध करवाना है,सही से निर्माण करवाना और उसकी जांच करना पीडब्ल्यूडी का कार्य है,गोदारा ने पीडब्ल्यूडी के एसई मुकेश गुप्ता से एक्सईन और ग्रामीणों के सामने फोन पर बात करके अधिकारियों पर ठेकेदारों से कमीशनखोरी का आरोप लगाया,साथ ही शीघ्र टूटी सड़क का निर्माण नही करवाने पर सोमवार को एक्सईन को कमरे में बन्द करने की चेतावनी दे डाली,गोदारा ने मौके पर पहुंचे ठेकेदार को भी डांट लगाते हुए मौके से जाने का कह दिया,गोदारा ने कहा कि उन्होंने विधायक कोटे से 65 लाख रु सड़क निर्माण के लिए दिए मगर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के द्वारा सड़क का निरीक्षण नही किया गया,न ही ठेकेदार को हिदायत दी गई,8-9 महीने पहले ही सड़क क्षतिग्रस्त होने की सूचना विभाग के अधिकारियों को दी गई मगर कोई कार्यवाई नही की गई,विभाग का काम है कि वो सही काम करवाये,एक्सईन खत्री ने जनता के सामने आश्वासन दिया कि दस दिनों के भीतर भीतर टूटी सड़क की मरम्मत करवाएंगे,साथ ही सीवरेज चेम्बरो व पानी कनेक्शन के लिए बिना अनुमति जिन्होंने सड़क तोड़ी है उनके खिलाफ कार्यवाई करेंगे।