नापासर अंचल में पारा शून्य पर पहुंचा,पाळसियो में जमी बर्फ

नापासर टाइम्स। बीकानेर जिले में शीतलहर और हाड़ कंपाती सर्दी ने ठिठुरा दिया है। 1.1 डिग्री तापमान शहर का दर्ज किया गया। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश जगह माइनस में तापमान रहा। घास के ऊपर बर्फ की चादर सी बिछ गई,नापासर में पालसियो में भरे पानी मे बर्फ जम गई,गाड़ियों के ऊपर बर्फ की परत बन गई,
खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर और बीकानेर तहसील सहित सभी स्थानों पर सुबह ओस की बूंदें जमी हुई नजर आई तारों से टपकती बूंद बर्फ बन गईं। जाहिर है ऐसी स्थिति माइनस दो से तीन डिग्री के बीच बनती है। हालांकि शनिवार को कोहरा तो नहीं था लेकिन चुभती
बर्फीली हवा से लोग ठिठुर गए। धूप नौ बजे ही निकल आई थी लेकिन दिनभर सर्द हवाओं के कारण जनजीवन पर असर पड़ा है,रात्रि को पारा माइनस में चला गया,उत्तरी हवा ने दोपहर में भी धूप को बेअसर कर दिया। शीतलहर के थमने के आसार तीन दिन तक नहीं है। तापमान शून्य डिग्री तक भी पहुंच गया है।मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शीतलहर चल रही है। पाला पड़ेगा। इसलिए किसान फसलों की सार संभाल करें।