नापासर टाइम्स। जून के पहले सप्ताह तक बीकानेर में तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस से कम रहा लेकिन अब धीरे धीरे ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पिछले दो दिन से बीकानेर में पारा 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास घूम रहा है। शुक्रवार के बजाय शनिवार को आंशिक कमी आई, जिसका कोई असर नहीं दिखा। न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है यानी रात में गर्मी बढ़ रही है।
नोतपा के चलते बीकानेर में इस बार बारिश की झड़ी लगी रही, ऐसे में तापमान तीस से पैंतीस डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहा। नोतपा खत्म होने के बाद जरूर बीकानेर में पारा बढ़ा है। वैसे नोतपा भी आठ जून तक था लेकिन इसका असर दो जून तक ही रहना था । माना जाता है कि नोतपा में अगर बारिश हो जाती है तो मानसून अच्छा नहीं रहता। इसे नोतपा का गलना भी कहते हैं। इस बार मानसून गला है, ऐसे में पारा भी कम रहा।
काफी नुकसान भी
तेज बारिश और तूफान के चलते बीकानेर में काफी नुकसान भी नोतपा की अवधि में ही हुआ । नोतपा के चलते आए तूफान से बीकानेर शहर के अलावा लूणकरनसर और खाजूवाला में भी काफी नुकसान हुआ।
अब बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा। आने वाले दिनों में पारा 41 से 45 और इससे भी ज्यादा हो सकता है। वहीं न्यूनतम
नुकसान भी नोतपा की अवधि में ही हुआ। नोतपा के चलते आए तूफान से बीकानेर शहर के अलावा लूणकरनसर और खाजूवाला में भी काफी नुकसान हुआ।
अब बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा। आने वाले दिनों में पारा 41 से 45 और इससे भी ज्यादा हो सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 30 से ज्यादा हो सकता है।