माँ भगवती तेमड़ाराय मार्ग का नामकरण परिवर्तन नही करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

नापासर टाइम्स। मण्डलीय चारण महासभा बीकानेर संभाग के अध्यक्ष भंवरदान चारण ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर तेमड़ाराय मार्ग का नाम परिवर्तन नही करने की मांग की है,ज्ञापन में बताया कि माँ भगवती श्री करणी माता जी की आराध्य देवी श्री तेमड़ाराय जी का मन्दिर देशनोक में स्थित है तथा श्री करणी माता मन्दिर से श्री तैमडाराय मन्दिर जाने वाले मार्ग पर प्रतिवर्ष नवरात्रि में श्री करणी माता जी के जन्मदिवस पर माता जी के चित्र सहित शोभायात्रा निकलती है एवं वापस लौटती है जिसमें हजारो श्रद्धालु शामिल होते है उक्त मार्ग पीढ़ियों से तैमडाराय मार्ग के नाम से विख्यात है। वर्तमान में नगर पालिका प्रशासन द्वारा उक्त मार्ग का नाम परिवर्तन करके किसी व्यक्ति विशेष के नाम पर नामकरण किए जाने की योजना व चर्चा है। यदि उक्त मार्ग का नाम परिवर्तन किया गया तो ग्राम देशनोक ही नही बल्कि राजस्थान व अन्य प्रांतो में बसे हुए चारण समाज व सर्वसमाज के लोगो की भावना को ठेस पहुंचेगी तथा भारी रोष उत्पन्न होगा विश्व विख्यात धार्मिक नगरी देशनोक का सोहादपूर्ण वातावरण प्रभावित होगा जिससे भारी अशांति उत्पन्न होगी। अतः इस मार्ग के नाम में परिवर्तन संबंधी चर्चा व योजना पूर्णरूप से समाप्त की जाए।