बीकानेर में नापासर उपसरपंच प्रतिनिधि पर हुए हमले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाई की मांग को लेकर एसपी के नाम दिया ज्ञापन


    नापासर न्यूज। सोमवार को कस्बे के ग्रामीणों व बीकानेर सुथार समाज के लोगो ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के नाम ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवरान प्यारेलाल को ज्ञापन दिया है,ज्ञापन में नापासर उपसरपंच प्रतिनिधि रामरतन सुथार पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी गणेशदान व उसके साथी विक्रम सिंह पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करने व पासा,रासुका के तहत कार्यवाही करने की मांग की है,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल ने कहा कि क़ानून के साथ खिलवाड़ करने वाले को किसी भी कीमत पर बक्शा जायेगा, उन्होंने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वास्त करते हुए कहा की आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी,ज्ञापन देने वालों में नापासर से भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,राजाराम ओझा,बसन्त स्वामी,गौरी शंकर स्वामी,एडवोकेट मेघराज परिहार,गजानंद सुथार,मुकेश सुथार,मांगीलाल कुम्हार,हीरालाल सारण,जितेंद्र बड़गुजर, सहित नापासर से सेंकड़ो लोग मौजूद रहे,बीकानेर सुथार समाज से श्री विश्वकर्मा सूत्रधार सम्पति ट्रस्ट बीकानेर अध्यक्ष पवन सुथार,लाल चंद सुथार, वीरेंद्र,बाबूलाल,गोपाल, विनोद सहित सेंकड़ो सुथार समाज के लोग उपस्तिथ रहे।