नापासर ग्राम पंचायत में सोमवार व मंगलवार दो दिन मेगा महँगाई राहत केम्प का होगा आयोजन,सभी विभाग रहेंगे उपस्थित

नापासर टाइम्स। कस्बे की ग्राम पंचायत में सोमवार व मंगलवार को दो दिन महँगाई राहत शिविर का बड़ा आयोजन होने जा रहा है,ग्राम पंचायत सरपँच सरला देवी तावनिया ने नापासर टाइम्स को जानकारी देते हुए बताया कि आमजन और वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने के लिए उनकी दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में कई जनोपयोगी घोषणाएं की हैं। इन घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा Mission Mode में प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए नापासर ग्राम पंचायत में 15 व 16 मई 2023 को केम्प का आयोजन होगा,आमजन को उनके अधिकारों, जनहितैषी योजनाओं और उनकी पात्रता की सम्पूर्ण जानकारी देकर जागरुक करने के साथ उन्हें सशक्त बनाना महंगाई राहत केम्प का मुख्य उद्देश्य है,केम्प में एसडीएम,तहसीलदार,नापासर पटवार के अंतर्गत आने वाले सभी गाँवो के पटवारी,विद्युत निगम,जलदाय विभाग,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।