Video Player
00:00
00:00
नापासर टाइम्स। यहां सुनारों की बगीची स्थित दुर्गा माता मंदिर में चल रही श्री करणी कथा में अंतिम दिन कथा के समापन पर शोभायात्रा निकाली गई,श्रद्धालुओ ने माता जी के भजनों पर नाचते गाते यात्रा निकाली,पंडित रविशंकर पारीक ने कथा के तीसरे दिन करणी माता की महिमा का बखान करते हुए कहा कि करणी माता ने जनहितार्थ अवतार लेकर तत्कालीन जांगल प्रदेश को अपनी कार्यस्थली बनाया। करणीजी ने ही राव बीका को जांगल प्रदेश में राज्य स्थापित करने का आशीर्वाद दिया था।