मार्गशीर्ष अमावस्या पर हुआ नेहरू चौक विश्वकर्मा मंदिर में सामूहिक हवन

नापासर न्यूज। गुरुवार को मार्गशीर्ष अमावस्या पर नेहरू चोक स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में सामूहिक हवन हुआ। पंडित विष्णु के सानिध्य में बड़ी संख्या में धर्मानुरागी लोगो ने विश्व कल्याण की भावना के साथ हवन में आहुतियां दी,हवन के बाद महाआरती का आयोजन हुआ,प्रसाद को वितरण हुआ,कस्बे में दान पुण्य को जोर रहा।