

नापासर टाइम्स। कस्बे के मेन बाजार में रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित मसाणी सती माता मंदिर में सोमवार रात्रि को जागरण का आयोजन होगा,जागरण में प्रसिद्व कलाकार विजय भगत माता के भजनों का गुणगान करेंगे,कमल जोशी,धर्माराम भार्गव ने बताया कि जागरण रात्रि को दस बजे शुरू होगा। मंदिर को रंग रोंगन कर रंग बिरंगी लाइटों से विशेष रूप से सजाया गया है।

