विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या की,दादा ने लगाया ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप

नापासर टाइम्स। थाना क्षेत्र के शेरेरा गांव में एक विवाहिता द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने के मामले में विवाहिता के दादा ने पोती के ससुराल वालों पर दहेज के लिए तंग परेशान कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है,थानाधिकारी जगदीश पाण्डर ने बताया कि अर्जुनराम जाट निवासी धीरदेसर चोटियान पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ जिला बीकानेर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मैं मेरे बेटे नौरंगलाल की पुत्री शारदा का विवाह जुलाई 2016 को रामनारायण पुत्र लिछमणराम जाति जाट निवासी शेररां के साथ सम्पन्न हुआ था। विवाह के समय हमने हमारी हैसियत से बढचढकर सोने चांदी के जेवरात और घरेलू सामान फर्नीचर आदि दिए थे जो विवाह के समय शारदा के पति रामनारायण, ससुर लिछमणराम, सास गीता व ननद संतोष को अमानत के तौर पर सुपुर्द किए थे। उसके साथ ही मेरी पोती मोनिका का विवाह भी रामलाल पुत्र लिछमणराम के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही मेरी पोती शारदा को उसके पति रामनारायण, ससुर लिछमणराम, सास गीता व ननद संतोष ने दहेज में सामान व पैसे कम देने के लिए परेशान करने लग गए। मेरी पोती शारदा ने 10 अक्टूबर 2022 को अपने खेत रोही शेररां में प्रताडना व मारपीट से परेशान होकर जहर खा लिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। पुलिस ने रिपोर्ट से मामला जुर्म धारा 498A, 304B, 323, 34 IPC में दर्ज कर जांच पवन कुमार RPS वृताधिकारी वृत सदर बीकानेर को सुपुर्द की है I