दीपोत्सव पर नापासर में सजे बाजार,ग्राहकों की लग रही है भीड़,बाजार में जाम के हालात,त्यौहार के दो दिन बाजार में वाहनों का आवागमन हो बन्द

    नापासर टाइम्स। कस्बे में पांच दिवसीय दीपोत्सव शुक्रवार को धनतेरस से शुरू हुआ,बाजार में त्योंहार को देखते हुए ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है,मिठाई नमकीन,साज सज्जा,मणिहारी,ज्वेलर्स,बर्तन व कपड़ो आदि दुकानों पर पर ग्राहकों की भीड़ दिखाई दे रही है,बाजार में करंट बालाजी मार्केट,मघाराम कॉम्प्लेक्स,करणी काम्प्लेक्स,सिद्वि विनायक मार्केट सहित विभिन्न मॉल रंग बिरंगी लाइटों से आकर्षक सजाया गया है,बाजार में महिलाओं बालिकाओं की भीड़ लगी है,वाहनों का आवागमन भी जारी रहने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,बार बार जाम लग रहा है,दुकानदारों का कहना है कि त्योहार के दो दिन बाजार में वाहनों का आवागमन पूर्णतया बन्द होना चाहिए,साथ ही पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए।

    युवा व्यवसायी गौरीशंकर स्वामी ने बताया कि इस बार फसलों की पैदावार कम होने से हमेशा की तरह ग्राहकी नही है लेकिन फिर भी बाजार में ग्राहकों की अच्छी रौनक है।