श्रीडूंगरगढ़ में प्रदर्शनकारियो पर पुलिस के मुकदमे के खिलाफ बाजार बंद,व्यापार मण्डल की हुई बैठक

नापासर टाइम्स। गुरूवार शाम व्यापार मंडल की बैठक के बाद स्वेच्छिक बंद के आह्वान पर आज कस्बे में बहुतायत दुकानें बंद है। आज सुबह मुख्य बाजार के पुस्तकालय भवन में व्यापारियों की बैठक संपन्न हुई है। बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए और वक्ताओं ने कहा कि हमारा झगड़ा साम्प्रदायिक नहीं ये अन्याय के खिलाफ आवाज है जिसकी लड़ाई ऊपर तक लड़ी जाएगी। वक्ताओं ने कहा कि हम शांतिपूर्ण ढंग से हर हाल में मुकदमा वापस होने तक लड़ाई जारी रखेंगे। व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामसुदंर पारीक ने कहा कि एक भी युवा के साथ हरेशमेंट हुआ तो उसे सहन नहीं किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि मुस्लिम बंधु हमारे भाई है परंतु सामाजिक व्यवस्था के विपरीत चलने वालों का विरोध जरूरी है। बैठक में दोपहर 2 बजे बाद प्रदर्शन के लिए बनाई गई 17 सदस्यीय समिति की बैठक बुलाई गई है। बाजार में अधिकांश दुकानें बंद है व गांवो से सामान लेने आए ग्रामीण परेशान भी हो रहें है। पुलिस भी लगातार मुख्य बाजार व आस पास गश्त लगा रही है।