नापासर टाइम्स। नापासर के सेवानिवृत्त अध्यापक श्यामसुंदर सोनी की पौत्री कक्षा 8 की छात्रा रिद्विमा सोनी ने सम्भागीय आयुक्त की तस्वीर से हूबहू स्केच बनाकर शुक्रवार को उनके कार्यालय में उन्हें भेंट की,तब सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन ने बालिका की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में बहुत सी प्रतिभाएं छिपी है जरूरत है उन्हें प्रोत्साहन देकर आगे लाने की,रिद्विमा के पिता कपिल सोनी ने बताया कि रिद्विमा ने ग्रीष्मावकाश के समय का सदुपयोग करते हुए अपनी रुचि ड्राइंग में कुछ अलग करने की सोच लेकर अपनी प्रतिभा को उकेरना शुरू किया,कुछ ही समय मे ख्यातिप्राप्त लोगो का स्केच बनाना प्रारंभ किया,उनकी इस प्रतिभा पर कस्बेवासियों ने प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर ग्रामीण क्षेत्रो में छिपी है बहुत सी प्रतिभाएं-आयुक्त नीरज के पवन,नापासर की...