नापासर नगरपालिका की प्रथम बैठक में लिए करोड़ो के प्रस्ताव,अब नए सीवरेज कनेक्शन के लिए देने होंगे 2500 रु,एनओसी सहित विभिन्न प्रमाण पत्रों का बताया चार्ज,साफ-सफाई,बिजली-पानी के छाए रहे मुद्दे

नापासर टाइम्स। गुरुवार को नगर पालिका की प्रथम बैठक नगर पालिका अध्यक्ष सरला देवी तावनिया की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी श्री मति अलका बुरड़क की मौजूदगी में संपन्न हुई। जिसमें नगर पालिका उपाध्यक्ष मंजू देवी सुथार सहित पार्षद उपस्थित रहे।

मीटिंग में नगरपालिका सबंधी नियमो के बारे में जानकारी दी गई। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों का सम्मान किया गया। मीटिंग में सफाई व्यवस्था, पानी निकासी की व्यवस्था, रास्ते सही करवाना, रोड लाइट की व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई। बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किए गए-

अब नए सीवरेज कनेक्शन के लिए घरेलू 2500 रु और कमर्शियल 10000 रु देने होंगे। पहले घरेलू कनेक्शन हेतु 5000 रु निर्धारित किये गए थे मगर पार्षद रामचन्द्र दैया व अन्य पार्षदों द्वारा विरोध करने पर 2500 रु का शुल्क निर्धारित किया गया है। ग्राम पंचायत की दुकानों का नया टेंडर जारी किया जाएगा।

नवगठित नगर पालिका में कार्य संचालन हेतू ठेके पर कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं सफाई कर्मचारी लगवाने के संबंध में नवगठित नगर पालिका में कार्य संचालन हेतु कम्प्यूटर ऑपरेटर 23 सफाई कर्मचारी लगवाने 2 जमादार,2 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चौकीदार एवं 2 वाहन चालक लगवाये जाने पर अनुमानित लागत 45 लाख रुपये होने की सम्भावना है।

नवगठित नगर पालिका में सीवर लाईन सफाई के संबंध में पूर्व ग्रामपंचायत कार्यकाल के दौरान पालिका क्षेत्र में डाली गई सीवर लाइन जगह-जगह पर ब्लॉक होने के कारण पानी चैम्बर में से ओवरफ्लो हो रहा है. जिसकी  सफाई हेतु अनुमानित लागत 45 लाख होने की संभावना है।

नवगठित नगर पालिका में स्टाफिंग पैटर्न के अनुसार पद स्वीकृत करने के संबध में नवगठित नगर पालिका में कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिये अधिशाषी अधिकारी चतुर्थ 1 पद, कनिष्ठ अभियंता (सिविल) 1 पद कनिष्ठ सहायक 2 पद, वरिष्ठ सहायक 1 पद, कनिष्ठ लेखाकार 1 पद, सहायक राजस्व निरीक्षक 1 पद, स्वास्थ्य निरीक्षक (प्रबंधक तोल कचरा) 1 पद, नक्शा नवीन एच सर्वेक्षक 01 पद के पद स्वीकृत करवाये जाने है।

नवगठित नगर पालिका नापासर में वाहन क्रय करने के संबंध

पालिका क्षेत्र सर्व एवं सफाई व्यवस्या के निरीक्षण के लिये अधिशाषी अधिकारी हेतु एक वाहन की आवश्यकता है। प्रस्ताव निदेशालय को भिजवाया जाना प्रस्तावित है।