मनिंदरजीत सिंह बिट्टा जिंदा शहीद का नापासर में केशव विद्यापीठ के बच्चो ने किया स्वागत,बच्चो के साथ निकाली तिरंगा रैली

नापासर टाइम्स। कस्बे में गुरुवार को अखिल भारतीय  आतंकवाद विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिंदर जीत सिंह बिट्टा जिंदा शहीद का नापासर आगमन पर रेलवे फाटक से चुंगी चौकी तक केशव विद्यापीठ के बच्चों ने सड़क के दोनों तरफ हाथों में तिरंगा लिए जोरदार स्वागत सत्कार किया यह देखकर मनिंदरजीत सिंह ने बच्चों के साथ जय हिंद वंदे मातरम के नारों और डीजे पर बजते देशभक्ति गीतों के साथ बच्चों से जबरदस्त मुलाकात की,तिरंगे के साथ रैली निकाली उसके बाद मुख्य बाजार में गीता देवी बागड़ी बालिका विद्यालय में मनिंदरजीत सिंह बिट्टा का सीएम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट व शाला प्राचार्या ने स्वागत किया यहां पर देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे बालिकाओं ने प्रस्तुतियां दी,सीएम मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट के कन्हैयालाल मूंधड़ा ने मनिंदरजीत सिंह बिट्टा का सम्मान किया।