मिलनसार और हंसमुख था मल्लूराम,नापासर में माहौल गमगीन हादसे की भयावहता देख, हर कोई हुआ हैरान।

नापासर टाइम्स।  नापासर निवासी मल्लूराम उर्फ आशीष भार्गव मिलनसार और हंसमुख था। मल्लूराम अपने 4 दोस्तो के साथ खाटू श्याम जी दर्शन कर नापासर लौट रहें थे। मल्लू चार भाइयों में सबसे छोटा व लाडला था। वह नापासर में ही डीजे व रथ का कार्य करता था। इन्होंने श्रीडूंगरगढ़ में एक होटल पर खाना खाया और यहां से रवाना होते ही दुर्घटना का शिकार हो गए। ग्रामीणों ने बताया मल्लू खूब मिलनसार व हंसमुख व्यक्तित्व था।

एक दुर्घटना में एकसाथ पांच युवाओं की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। सभी परिजन अपने युवा बच्चों को हादसे की भयावहता के बारे में जानकारी दे रहें है। वहीं स्पीड मीटर व कार की हालत देखकर हर कोई हैरान है। सीओ निकेत पारीक रात को मौके पर पहुंचे व बचाव कार्य उनके निर्देशन में हुए। पूरा पुलिस जाप्ता व आपणो गांव सेवा समिति तथा एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी के सदस्य घायलों की मदद के लिए जुटे रहें। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को थाना परिसर में खड़ा करवाया है। एक गाड़ी का स्पीड मीटर 130 पर अटका हुआ है। एक कार की स्पीड 100 थी और दोनों गाड़ियों की मिलाकर 230 की स्पीड से टक्कर में मानव क्षति से हर कोई स्तब्ध है।