माली-सैनी समाज नापासर के सरकारी सेवाओं में सलेक्ट हुए प्रतिभावान युवक-युवतियों का किया सम्मान,वक्ताओं ने कहा शिक्षा से ही समाज का होगा उद्धार

नापासर टाइम्स। कस्बे के मुख्य बाजार में मंगलवार शाम को माली-सैनी समाज समिति के तत्वाधान में समाज के सरकारी सेवाओं में चयनित हुए युवक-युवतियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामसुंदर गहलोत ने की,मुख्य अतिथि समाज के वरिष्ठ रुघलाल जी भाटी,देवकिशन जी सांखला,भंवरलाल जी गहलोत,गणेश जी तँवर,रामदेव जी गहलोत थे,इस अवसर पर मोनिका गहलोत सहायक लेखाधिकारी,निकिता गहलोत एलडीसी,मनीष गहलोत सीएचओ,अविनाश गहलोत अध्यापक,किशन तंवर अध्यापक,मनोज गहलोत अध्यापक,सन्नी गहलोत एसबीआई गुजरात,अमित कच्छावा के सिविल अकाउंटेंट महाराष्ट,लालचन्द सांखला एमबीबीएस कर्नाटक का साफ़ा पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया,इस अवसर पर संचालक व मार्गदर्शक मालचंद गहलोत ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एकता का परिचय देना,समाज के प्रतिभावान बच्चो का हौसला बढ़ाना है,समाज मे शिक्षा को बढ़ावा देने के क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है,आगे भी समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहे इसके लिए समाज को जागरूक होना पड़ेगा। समाज के अध्यक्ष रामस्वरूप तँवर ने सभी समाज बंधुओं का स्वागत किया,कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर राजकुमार तँवर,जगदीश तँवर,पवन गहलोत,राकेश गहलोत,महेंद्र गहलोत,लालचन्द गहलोत,महावीर प्रसाद गहलोत,गोपीकिशन गहलोत,विकास गहलोत, भवानीशंकर सांखला,श्यामसुंदर सांखला,सुरेंद्र टाक, राकेश तँवर,लीलाधर गहलोत,नंदकिशोर गहलोत,हनुमान सांखला,कमल सांखला,रामप्रताप गहलोत,रामलाल सांखला सहित समाज बन्धु उपस्थित थे।