माली-सैनी समाज आज मनाएगा महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती

नापासर टाइम्स। महान विचारक,समाज सुधारक,क्रांतिकारी महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती 11 अप्रैल शाम को 5 बजे नापासर माली सैनी समाज समिति द्वारा मनाई जाएगी,माली समाज के रामस्वरूप माली,निर्मल गहलोत,विकास गहलोत,जितेंद्र भाटी,तेजु माली,राकेश गहलोत,श्यामसुंदर गहलोत ने बताया कि इस अवसर पर ज्योतिबा फुले को श्रद्धाजंलि दी जाएगी,कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अध्यापक व विचारक मालचंद गहलोत होंगे,इस अवसर पर समाज के उत्थान पर चर्चा की जाएगी।