मन को कृष्ण बनाओ तो भागवत का आएगा आनंद-पं नारायण सारस्वत,माहेश्वरी भवन में चल रही श्री मद भागवत कथा में बह रही है भक्ति रस की धारा

 

नापासर टाइम्स। कस्बे के माहेश्वरी भवन भाग तीन में मूंधड़ा ( मोदी) परिवार द्वारा आयोजित श्री मद भागवत कथा के चौथे दिन शनिवार को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, भागवताचार्य पं नारायण सारस्वत ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव वर्णन किया। जिसमें उन्होंने श्री कृष्ण से संस्कार की सीख लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण स्वयं जानते थे कि वह परमात्मा हैं उसके बाद भी वह अपने माता पिता के चरणों को प्रणाम करने में कभी संकोच नहीं करते थे। यह सीख में भगवान श्रीकृष्ण से सभी को लेनी चाहिए। आज की युवा पीढ़ी धन कमाने में लगी हुई है लेकिन अपनी कुल धर्म और मर्यादा का पालन बहुत कम कर रहे है। कृष्ण जन्मोत्सव पर जसवंतगढ़ के कलाकारो द्वारा सजीव आकर्षक झांकिया सजाई गई,कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित हुए। कथा के पांचवे दिन भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं के बारे में बताया पहले मन को कृष्ण बनाओ तब भगवान की कथा में आनन्द आएगा तब बाल गोपाल का दर्शन हो जाएगा भगवान के नाम कर्ण संस्कार के बारे में प्रसाद के बारे मे बड़ी सुन्दर बात बताई जिसमें ठाकुर जी के प्रसाद लेने का महत्व बताया देवी पूजन का महत्व बताया