नापासर टाइम्स। नोखा में माहेश्वरी समाज की जिलास्तरीय नाइट बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता “एमसीएल-2022 का आगाज़ कैसी मंडप के जोरा गार्डन में आतिशबाजी के साथ किया गया। यह प्रतियोगिता 6 दिन चलेगी, प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्सा ले रही है। प्रत्येक टीम में 8 खिलाड़ी होंगे आज पहले दिन पांच मैच खेले जा रहे हैं प्रतियोगिता में मंगलवार को 6 मैच व अगले दिन सात मैच खेले जाएंगे।सोमवार को पहले मैच में नोखा नगरपालिका के चेयरमैन नारायण झवर किपरिंग करते हुए नजर आए।पूर्व संसदीय सचिव कन्हैया लाल झंवर ने प्रतियोगिता का बैटिंग करके विधिवत उद्घाटन किया। बीकानेर जिला माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष व नोखा महेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्षों ने कार्यक्रम में शिरकत की। ऐसी प्रतियोगिता नोखा में पहली बार देखने को मिली। कार्यक्रम का आगाज राष्ट्रगान के साथ हुआ, सर्वप्रथम कार्यक्रम में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। चांदनी लाहोटी व माहेश्वरी महिला मंडल की ओर से स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का मोमेंटो व दुपट्टा देकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम प्रारंभ किए जाने से पूर्व सभी अतिथियों ने मिले-जुले भाषण में कहा की खेल एक बहाना है, समाज में जागरूकता लाना है।