महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय व संस्कार वैली स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की मनाई जयंती,एसएचओ विश्नोई ने दिया अहिंसा व स्वच्छता का सन्देश

    नापासर टाइम्स। कस्बे में सरकारी व निजी स्कूलों में सोमवार को महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रीमती अरुणा दीवान ने की। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने भाषण निबंध लेखन, पोस्टर निगाणं कविता गायन आदि में भाग लिया तथा कार्यक्रम में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शशांक शर्मा वरिष्ट अध्यापक ने किया तथा शाला स्टाफ चरण सिंह, मनोज कुमार गोयल, रवि आसेरी,रूपाराम मेघवाल, पुजा जनागल, श्रीमती जयंती मेघवाल, मनोज माली,मनीष कुमार दर्जी, मांगी लाल, सुश्री अरुणा, सुश्री शाईस्ता अय्यूब, सुश्री इशिका मांगलिया,मोडाराम जाट, देवकिशन लधड, मनमोहन मेघवाल,आनिल कुमार देवा,उमेश सुथार श्रीमती कविता एवं नाया कुमारी शेखावत ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भूमिका निभाई।

    संस्कार वैली स्कूल नापासर में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल में भाषण प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। घनश्याम पेड़ीवाल और गोपाल राठी ने जयघोष लगाते हुए रैली को रवाना किया। बच्चों ने नेहरू चौक होते हुए गांधी चौक तक महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री और भारत माता के नारे लगाते हुए विशाल जुलूस निकाला। इस अवसर पर इस नापासर थाना अधिकारी संदीप पूनिया, कृष्ण कुमार एवं थाना स्टाफ द्वारा द्वारा बच्चों का स्वागत किया गया और थानाधिकारी  संदीप पूनिया ने बच्चों को अहिंसा व स्वच्छता के बारे में जागरुक करते हुए स्वच्छता संदेश दिया। समाजसेवी गजानंद पारीक, निरंजन जोशी, अशोक पांडिया, कैलाश पुष्करणा, नारायण पांडिया और मौहल्ले वासियों ने जगह जगह बच्चों को टॉफियां बांटी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत नापासर के सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तवनियाँ ने बच्चों को महात्मा गांधी और स्वच्छता अभियान से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। और सरपंच प्रतिनिधि ने संस्कार वैली स्कूल के स्टाफ के साथ महात्मा गांधी का माल्यार्पण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मधु महाराज,रामस्वरूप माली, रतन सिंह, अरुण दैया, मनोज दैया, लालचंद कस्वां, जगदीश पुष्करणा, नितिन दैया, संजय सोनी ने अपनी उपस्थिति दर्ज की कराई। संस्कार वैली स्कूल के विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी व स्वच्छ भारत के गगनचुम्बी नारे लगाकर पूरे माहौल को गाँधीमय बना दिया। इस दौरान कार्यक्रम के सफल आयोजन में गोपाल पुष्करणा, सीताराम चारण, मोनिका गहलोत, निकिता शर्मा, मोनिका सांखला, आरती मोहता, सीमा सांखला महत्वपूर्ण भूमिका रही।