आंखों पर पट्टी बांधकर वाहन चलाते हुए आम लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करेगी जादूगर आंचल

बीकानेर, 15 सितंबर । जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को जादूगर आंचल आंखों पर पट्टी बांधकर वाहन चलाते हुए रोड शो के माध्यम से आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगी। जादूगर के रोड शो को जिला कलेक्टर कार्यालय से जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल सुबह 10 बजे झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मतदाता जागरूकता से जुड़े नारों व संदेशों के बैनरों से सुसज्जित जादूगर के वाहन के साथ मतदाता जागरूकता रथ ‘ मैं भारत हूं’ गीत का प्रसारण करता हुआ चलेगा। जादूगर का काफिला पब्लिक पार्क से तुलसी सर्किल, अंबेडकर सर्किल से पुल से होते हुए गंगा थियेटर सिनेमा, रानी बाजार चौराहे से गोगागेट, रामरतन सर्कल, चोपड़ा स्कूल, तेरापंथ भवन गंगाशहर मैन बाजार, मुरली मनोहर गौशाला भीनासर के आगे से होते हुए जवाहर स्कूल के पीछे मुरली मनोहर मैदान से नोखा रोड की तरफ से जैन पीजी कॉलेज मैदान स्थित जादूगर के शो स्थल पर रोड शो संपन्न होगा। गौरतलब है कि लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स एवं बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज जादूगर आंचल दुनिया के सात देश एवं भारत के 17 राज्यों में 13500 स्टेज शो कर चुकी हैं।