लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा है चर्चाओं में,मिल सकती है लाल बत्ती के साथ सरकार में सीधी भागीदारी

    नापासर टाइम्स। 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद लगातार जनता बेसब्री से नए सीएम के साथ नई सरकार का इंतजार कर रही है। संभवतः राजस्थान में आज सीएम चेहरे की तस्वीर साफ हो जाएगी और इससे नए मंत्रीमंडल के गठन की तस्वीर भी कुछ साफ हो सकेगी। मंत्रीमंडल में बीकानेर जिले का प्रतिनिधित्व तो तय है कि क्योंकि जिले की जनता ने भाजपा की झोली में 7 में 6 सीटें डाली है। इनमें नए चेहरे को पद मिलने व संगठन से नजदीकी रिश्तों के फायदे मिलने की चर्चाओं में लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा का नाम भी चर्चा में शामिल हो गया है। लोकसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी द्वारा जातिगत समीकरणों को साधने की दृष्टि से भी लगातार दूसरी बार जीतने पर सुमित का नाम मजबूती के साथ दावेदारी जता रहा है। लूणकरनसर व नापासर में स्थानीय स्तर पर शुक्रवार शाम को चर्चाओं ने जोर पकड़ा है और लाल बत्ती लूणकरणसर आने की संभावनाएं जताई जा रही है। हालांकि नए विधायक अपने समर्थकों को पार्टी निर्णय का स्वागत करने व निर्णय में सहर्ष शामिल होने की बात कह रहे है,लूणकरनसर का इतिहास रहा है कि यहां से जीते उम्मीदवार अपनी सरकार में मंत्री पद पाते रहे है। गोदारा को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने से क्षेत्र में विकास कार्य जोर पकड़ेंगे ये तो निश्चित है साथ ही जातिगत प्रतिनिधित्व भी मंत्रिमंडल में मिलेगा।