नापासर टाइम्स। मंगलवार को चंद्र ग्रहण है और क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिरों में पूर्णिमा दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को इंतजार करना होगा। पूनरासर बाबा के भक्तों के लिए बड़ी खबर बाबा के मंदिर से आई है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन चन्द्र ग्रहण होने के कारण मंगलवार को पूरे दिन पूनरासर हनुमान जी मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। इसकी जानकारी देते हुए मंदिर ट्रस्ट के सह मंत्री मोतीलाल बोथरा ने बताया कि मंगलवार को चन्द्र ग्रहण होने के कारण मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। मंगलवार तड़के चार बजे प्रातः कालीन आरती होगी। इसके बाद मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे। शाम को साढ़े सात बजे के बाद गंगाजल एवं पंचामृत से पूनरासर बाबा को स्नान करवाया जाएगा। इसके बाद शाम आठ बजे संध्याकालीन महाआरती होंगी। इधर सूडसर हनुमानजी मंदिर के पट भी श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार को बंद रहेंगे। वहीं देराजसर गांव के शिव परिवार मंदिर में मंगलवार शाम आठ बजे संध्याकालीन महाआरती के बाद देव दीपावली महोत्सव का आयोजन होगा। श्रीडूंगरगढ़ में हनुमान धोरा मंदिर पुजारी ने बताया कि मंगलवार को दिनभर मंदिर के पट बंद रहेंगे। शाम को बाबा का अभिषेक कर महाआरती की जाएगी। वहीं तोलियासर धाम के विश्व रक्षक भैरव बाबा के मंदिर के पट भी बंद रहेंगे। मंदिर समिति के भागीरथ ने बताया कि वैदिक नियमों के अनुसार ही मंदिर के पट बंद रहेंगे व इस दौरान भजन कीर्तन का दौर जारी रहेगा। बता देवें मंदिरों में ग्रहण शुद्धि के बाद ही देव दिवाली का आयोजन होगा।