रात को आठ बजे के बाद भी बिकती है शराब,पुलिस व आबकारी की नही खुलती आंखे,शराब की दुकान का वीडियो बनाया तो पीटा

नापासर टाइम्स। प्रदेश में आठ बजे बाद शराब की दुकान बंद रखने का नियम है लेकिन इसकी पालना बहुत कम हो रही है। ऐसी ही एक दुकान उदासर में है, जहां रात आठ बजे बाद खुली दुकान का वीडियो बनाना युवक को भारी पड़ गया। कुछ लोगों ने मिलकर न सिर्फ उसकी पिटाई कर दी, बल्कि बाइक भी तोड़ दी। अब जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

उदासर निवासी चंदन सिंह राजपूत ने पुलिस को बताया कि वो तय समय के बाद खुली दुकान का वीडियो बना रहा था। इसी दौरान रामनिवास और मनोज कुमावत ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इनके साथ आठ-दस अन्य युवक भी आ गए। इन लोगों ने भी मारपीट शुरू कर दी। उसे किडनेप करके ले गए और वहां भी मारा-पीटा। इतना ही नहीं चंदन सिंह की गाड़ी भी तोड़ दी। अब इस मामले में जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कराया गया है। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश को सौंपी गई है।

दरअसल, बीकानेर शहर व ग्रामीण इलाकों में अनेक क्षेत्रों में रात आठ बजे बाद भी शराब की दुकानें खुली रहती है। कई बार दुकान का शटर बंद होता है लेकिन किसी न किसी तरीके से दुकान से शराब की सप्लाई बाहर होती रहती है। शटर बंद करके एक सेल्समेन अंदर ही रहता है जो दुकान के किसी छेद से बोतल देता रहता है।