रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज के लिए दिल्ली पहुंचे नेता, रेलवे मंत्री सहित सांसद से की मांग

नापासर टाइम्स। श्री डूंगरगढ में बीदासर रोड़ पर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज की मांग को लेकर स्थानीय नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल आज दिल्ली पहुंचा और सांसद व मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। भाजपा नेता विनोद गिरी गुसाईं ने बताया कि दोनों केन्द्रीय मंत्रियों को बीदासर रोड पर रेलवे फाटक की समस्या से जूझ रहें उस ओर के 40 गांवों के ग्रामीणों की समस्याएं, इस मिलिट्री रोड के नवनिर्माण के बाद यहां बढ़े ट्रैफिक दबाव, लगातार बढ़ती रेल गाड़ियों की संख्या, श्रीगंगानगर से सालासर तक आने जाने वाले वाहनों की परेशानी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस प्रतिनिधि मंडल ने दुसारणा मार्ग पर स्वीकृत आरयूबी का शीघ्र निर्माण करवाने की मांग भी उठाई। रेल मंत्री सहित सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने ओवर ब्रिज के बारे में सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है। इस दौरान भाजपा के किशनलाल गोदारा, बृजलाल तावणियां, विक्रमसिंह राजपुरोहित व डॉ चंद्रप्रकाश बारूपाल उपस्थित रहें।