नापासर आये नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस सरकार पर जमकर साधा निशाना,कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने आम जनता को राहत शिविर के नाम पर ठगने का काम किया,राज्य में कानुन व्यवस्था ठप है,रोज हो रहे गंभीर अपराध,विधायक गोदारा ने कार्यकर्ताओ की बैठक में 8 जुलाई को पीएम मोदी के सभा में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का किया आह्वान,देखे फोटोज


नापासर टाइम्स। कस्बे में बुधवार को मुख्य बाजार में आसोपा धर्मशाला में 8 जुलाई को नौरंगदेसर में होने वाली सभा के लिए राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में नापासर व रुणिया मण्डल के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन हुआ,बैठक में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में जहाँ भी जाता हूँ, हर क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा रहता है,कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था लचर पड़ी है,प्रतिदिन गंभीर अपराध हो रहे है,बीकानेर जिले में खाजूवाला,श्रीडूंगरगढ़ में दो गंभीर घटनाओं से कानुन व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा है,दलित बच्ची के साथ गैंगरेप कर हत्या कर दी जाती है,तो नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया जाता है,राज्य में गैंगस्टर सरेआम फिरौती मांग रहे है। राठौड़ ने कहा कि साढ़े 4 वर्ष तक कांग्रेस सरकार को यह महंगाई राहत जनता की याद नही आई,अब सरकार कभी अन्नपूर्णा किट के नाम तो कभी स्मार्ट फोन के नाम पर तो कभी बिजली यूनिट फ्री देने का नाम पर नोटंकी कर रही हैं,जबकि सरकार के अन्नपूर्णा किट की कलाई उन्ही के सरकार के मंत्री खाचरियावास ने खोल दी है, इसी प्रकार 5 लाख 13 हजार गो वंश काल की ग्रास हुए हैं, ओर मुख्यमंत्री जी इनमें से सिर्फ 41हजार को लाभ देकर बहुत कुछ करने का बड़ा दावा कर रहे हैं,जबकि यह ऊंट में मुंह में जीरा के समान, इसके कोई व्यक्ति खुश होने वाला नही है।
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश सरकार पर कुशासन का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री केवल अपनी कुर्सी बचाने में ही लगे हुए हैं उन्हें आम जनता के विकास से कुछ लेना देना नहीं है उन्होंने पिछले साढ़े चार वर्षों के कांग्रेस के कार्यकाल के बारे में कहा कि है कार्यकाल प्रदेश में काले अध्याय के रूप में देखा जाएगा क्योंकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने आम जनता को राहत शिविर के नाम पर ठगने का काम किया है,बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने कहा कि बीकानेर सम्भाग में होने वाली पीएम मोदी की सभा को यादगार बनाना है,21 हजार करोड़ की लागत से शानदार सड़क बनाकर मोदी सरकार ने बीकानेर वासियों को तोहफा दिया है,लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि लूणकरणसर विधानसभा में होने वाली पीएम की सभा को ऐतिहासिक बनाना है,क्षेत्र की जनता का सौभाग्य है कि यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी अपने क्षेत्र में आ रहे है,सदर के प्रत्येक गाँवो से कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहूंचने का आह्वान किया,भाजपा के देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने भी कार्यकर्ताओ को पीएम की रैली में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील की,बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,उपाध्यक्ष बजरंग झँवर,राजाराम ओझा,मांगीलाल माँगर,गोपीकिशन सोनी,उपप्रधान राजकुमार कस्वां,पंचायत समिति सदस्य किशन दैया,जितेंद्र सिंह राजवी,सुरेंद्र सिंह शेखावत सहित नापासर,रुणिया बास,राजेरा, शेरेरा, बम्बलु, नोरंगदेसर, सींथल, बेलासर,तेजरासर,मूंडसर,सुरतसिंहपुरा से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए।