नापासर में देर रात मुख्य बाजार में गर्ल्स स्कूल के आगे पराली से भरे ट्रक में लगी आग,गनीमत रही कि जनहानि नही,विद्युत निगम की लापरवाही से तार नीचे,नगरपालिका में एक साल बाद भी दमकल सुविधा नही,ट्रक चालक की भी गलती बाईपास से न होकर बाजार से गुजरा

नापासर टाइम्स। कस्बे में मुख्य बाजार में रेलवे फाटक की तरफ से आ रहे और मुख्य बाजार से होकर जसरासर रोड़ की तरफ जा रहे पराली से ऊपर काफी ऊंचाई तक भरे ट्रक में मुख्य बाजार में कम ऊंचाई पर लगे बिजली के तारों से टकराने पर आग लग गई,पराली में आग ने तेज गति पकड़ ली,ट्रक चालक ने ट्रक को बाजार से दूर ले जाने का प्रयास किया मगर मात्र 50-60 मीटर ही ले जा पाया आग ने विकराल रूप धारण कर लिया,जैसे तैसे ट्रक चालक बाहर निकला,बाजार में शादियों के चलते थोड़े बहुत राहगीर मौजूद थे,आसपास के निवासी भी आग लगने की घटना के बाद मौके पर आए,पुलिस को सूचना दी,विद्युत निगम से लाईट बन्द करवाई गई,बीकानेर से दमकल पहुंची,आग पर काबू पाया गया मगर सुबह दस बजे तक ट्रक में बची पराली से धुंआ उठ रहा था,ट्रक के सभी टायर जल गए,गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई,ट्रक चालक की गलती रही कि वह पराली से बहुत ऊंची हाइट तक भरे ट्रक को बाईपास न ले जाकर बाजार से गुजरा,वही विद्युत निगम की लापरवाही है कि कस्बे में मेन रास्तों पर बिजली के तार नीचे है जिनसे कई बार हादसा हुआ है। वहीं नगरपालिका होने के एक साल बाद भी दमकल का संशाधन नही होना कोढ़ में खाज का काम कर रहा है,आग लगने की घटना के बाद बीकानेर से दमकल पहुंचने में एक घण्टे से ज्यादा समय लग जाता है ऐसे में आग विकराल रूप धारण कर लेती है। नगरपालिका में आवश्यक संशाधन जरूरी है।