कुलरिया परिवार द्वारा करणी माता देशनोक धाम में 15500 किलो बादाम हलवे का सावन भादो महाप्रसाद का आयोजन,गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना,श्रद्धालुओ में उत्साह

नापासर टाइम्स। बीकानेर देशनोक में चैत्र नवरात्रा पर गुरुवार को करणी माता के सावन भादो महाप्रसाद का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है, ब्रह्मलीन गौसेवी संत पदमाराम जी कुलरिया के जन्मोत्सव पर दुनिया का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बीकानेर जिले में देशनोक स्थित बिराजित !!करणीमाता!! मंदिर में तीन अप्रैल को 15500 किलो बादाम का हलवा बनाकर माता जी को भोग लगाकर ( प्रसाद ) भक्तों में वितरित किया जा रहा है। यह कार्य संत पुत्र कानाराम ,शंकरलाल और धर्मचंद कुलरिया द्वारा आयोजित किया है। मंदिर में बुधवार को भजन संध्या का आयोजन हुआ,गुरुवार सुबह भोग आरती की गई,व्यवस्थित तरीके से मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया जा रहा है,श्रद्धालु माता जी के प्रसाद को पाकर अपने आप को सौभाग्यशाली मान रहे है। चैत्र नवरात्रा में माता जी के दर्शनार्थ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी है।