नापासर टाइम्स। आज सोमवार का दिन धर्म-कर्म एवं पुण्यलाभ के लिहाज से बहुत खास है। वजह, इस एक ही दिन में कई सुखद संयोग देखने को मिल रहे हैं। मसलन, सावन का महीना चल रहा है। यह पूरा महीना ही पुजा-अर्चना के लिहाज से खास माना जाता है। इस महीने में सोमवार का दिन और भी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। साओंवर को होने वाली अमावस्या का भी अत्यधिक धार्मिक महत्व है। ऐसे में एक ही दिन में ये तीनों संयोग तो है ही, इसके साथ एक सबसे महत्वपूर्ण बात यह भी है कि आज श्रेष्ठ मानी जाने वाली हरियाली अमावस्या भी है। इतने सुखद संयोग एक साथ होने का असर भी दिख रहा है। बीकानेर शहर सहित जिले के हर मंदिर में दर्शनार्थियों का तांता लगा हुआ है। खासतौर पर कोलायत के पवित्र कपिल सरोवर में स्नान कर पुण्यलाभ कमाने हजारों श्रद्धालु पहुंचे हैं।
कोलायत में श्रद्धालुओं का तांता :
सोमवती हरियाळी अमावस्या के दिन कपिल सरोवर में हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान किया और अपनी मनोकामनाएं पूरी कीं। कपिल सरोवर के मुख्य घाट सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। वहां उन्होंने दान दिया और हवनों में आहुतियां दीं। साथ ही, ग्रामीणों ने भी श्रद्धालुओं की सेवा के लिए शीतल पेयजल और शर्बत सेवा की। बीकानेर, जोधपुर, फलौदी, चुरू, और नागौर क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु रविवार शाम को ही कपिल सरोवर पहुंच गए। बच्चे, बूढ़े, और महिलाएं भी तड़के से देर दोपहर तक स्नान करते दिख रही हैं। स्नान के बाद, श्रद्धालुओं ने महर्षि कपिल मुनि, भगवान शनिदेव, गंगा माता मंदिर, और द्वादश ज्योतिर्लिंगों सहित सरोवर के किनारे स्थित मंदिरों का दर्शन किया और अपने परिवार की सुख-शांति की कामना की।
बस-ट्रेन फुल्ल, भीड़ से जगह-जगह जाम :
इस उत्सव के दौरान बसों और ट्रेनों में भीड़ और जाम की समस्या उत्पन्न हुई। बीकानेर और आस-पास के गांवों से आने वाली बसों में गहरी भीड़ देखी गई और इसके कारण झझू चौराहा, पंचायत समिति, और गौ घाट के पास जाम हो गया। पुलिसकर्मियों ने जाम को खुलवाने के लिए कठिनाइयां झेलीं। बीकानेर से आने वाली ट्रेन भी श्रद्धालुओं के साथ कोलायत पहुंची।
शिवालयों में अभिषेक, हरी सब्जियां-फल चढ़ाये :
शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं के आगमन के साथ ही भक्तों की भीड़ बढ़ गई और उन्होंने भगवान शिव का अभिषेक किया और हरी सब्जियां और पकवान चढ़ाए। रत्नेश्वर महादेव, विजय महादेव, डुंगरेश्वर महादेव, धूणीनाथ महादेव, और भूतेश्वर महादेव सहित द्वादश ज्योतिर्लिंगों में श्रद्धालुओं ने अभिषेक किया और हरी सब्जियां और फल चढ़ाकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया