आखातीज पर नापासर में जमकर हुई पतंगबाजी,घर घर बनाया पारम्परिक खीचड़ा और इमलाणी*


नापासर टाइम्स। कस्बे में शनिवार को आखातीज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,घरों में पारम्परिक बाजरे का खीचड़ा और इमलाणी बनाई गई,नई मटकी का पूजन किया गया,अलसुबह से देर शाम तक पतंगबाजी का लुत्फ उठाया गया,इस बार पतंगबाजी परवान पर रही,छतों पर युवाओं का हुजूम रहा,बाजार में पतंग उड़ाने के शौकीन दुकानदारों ने दुकाने बन्द रखी,दोपहर में धूप के चलते पतंगबाजी कम रही,लेकिन शाम होते ही आसमान पतंगों से आच्छादित हो गया,बॉय काट्या का शोर सुनाई दिया,छतों पर स्पीकर लगाकर युवा गानो पर उत्साह से पतंगबाजी में लगे रहे। महिलाओ व लड़कियों में भी पतंग उड़ाने का चस्का रहा।