खोखाधारको को मिली राहत,प्रधान आसोपा के साथ में प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को बताई पीड़ा,कहा-साब रोजी-रोटी का साधन मत छीनो,पहले पुनर्वास करो फिर हटाओ,आगामी आदेश तक कलेक्टर ने दिए यथास्थिति के आदेश*

नापासर टाइम्स। जिला कलेक्टर के आदेशानुसार पंचायत समिति के विकास अधिकारी दिनेशचन्द्र मिश्रा ने सोमवार शाम को नापासर बाजार पहुंचकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के कार्मिक,पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी अभयकरणदान बीठू व कार्मिकों के साथ गीतादेवी बागड़ी बालिका विद्यालय व महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल परिसर के आसपास लगी हुई खोखेनुमा दुकानों के मालिकों को तीन दिनों में खोखे हटाने के लिए नोटिस दिया था,अन्यथा तीन दिनों बाद पूरे जाब्ते के साथ इन खोखो को हटवाया जाएगा,गौरतलब है कि पिछले दिनों ग्राम पंचायत में हुई जनसुनवाई में ग्रामीणों ने बाजार क्षेत्र में बालिका विद्यालय के आसपास खोखो से हो रही परेशानी से अवगत करवाया था,जिला कलेक्टर ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए आदेश दिए थे,नोटिस देने के बाद खोखाधारकों में हड़कंप मच गया था, मंगलवार को आक्रोशित हुए खोखाधारक पहले ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे,यहाँ से बीकानेर जिला कलेक्टर से मिलने रवाना हुए,खोखा रेहड़ी यूनियन के अध्यक्ष बाबुलाल मेघवाल,व्यापार मंडल अध्यक्ष नानूराम पांडिया,समाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावनिया सहित 60-70 लोग पंचायत समिति पहुंचे,यहाँ पर प्रधान लालचन्द आसोपा व बीडीओ दिनेशचन्द्र मिश्रा को पीड़ा बताई,प्रधान आसोपा ने अपने गांववासियों खोखाधारको का सहयोग करते हुए जिला कलेक्टर के पास पहुंचे,यहाँ पर प्रधान आसोपा,सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावनिया,खोखा-रेहड़ी यूनियन के अध्यक्ष बाबुलाल मेघवाल,कन्हैयालाल पँवार,खेतरपाल सारस्वत आदि का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से मिला,प्रधान आसोपा ने जिला कलेक्टर को निर्धन खोखाधारको की आजीविका के बारे में विचार करने व समस्या का स्थाई समाधान करने की बात रखी,प्रधान व खोखाधारको के निवेदन पर जिला कलेक्टर ने कहा कि जो खोखे बन्द पड़े है,केवल कब्जे की नीयत से रखे हुए है,उन्हें ग्राम पंचायत जल्द अपने स्तर पर हटाये,जो चालू है जिनसे किसी खोखाधारको की रोजी-रोटी चल रही है उन्हें एकबार आगामी व्यवस्था तक यथास्थिति पड़े रहने दे,प्रधान आसोपा ने जिला कलेक्टर को कहा कि जल्द ही बाकी खोखाधारको की कोई न कोई पुनर्वास की स्थाई व्यवस्था जल्द कर ली जाएगी,स्थायी व्यवस्था होने तक यथास्थिति रखी जाए ताकि इनकी आजीविका पर संकट न आये,जिला कलेक्टर के यथास्थिति के आश्वासन के बाद दो दिनों से बेचैन खोखाधारको को राहत मिली,खोखाधारको व व्यापारियों ने सरपँच व प्रधान आसोपा का सहयोग के लिए आभार जताया व नापासर के लिए रवाना हुए।