खाटूश्यामजी जन्मोत्सव आज, दर्शन के लिए10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे खाटूधाम

नापासर टाइम्स। देव उठनी एकादशी पर खाटूश्यामजी का जन्मोत्सव आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान बाबा श्याम का विशेष पोशाक पहनाकर अद्भुद श्रृंगार किया गया है। वहीं, देशभर से करीब 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आज खाटूश्यामजी पहुंचकर संख्या के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रींगस से खाटूश्यामजी मंदिर तक जहां देखों वहां बाबा श्याम के भक्तों का रैला दिखाई दे रहा है। श्रद्धालु बाबा श्याम के जयकारों के साथ बाबा श्याम के दर्शन कर उन्हें जन्मदिवस की बधाई भी दे रहे हैं। केक तो कोई पंच मेवा, पेड़े व चूरमे के भोग के साथ उपहार भी भेंट कर रहा है। पूरी खाटूनगरी इस दौरान श्रद्धालुओं से अटी दिख रही है। धर्मशालाएं व होटल भी पूरी तरह बुक हो चुके हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि खाटू की छोटी-बड़ी गलियों में पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही। भारी भीड़ के चलते मोबाइल के नेटवर्क भी विफल हो गए हैं। इससे पहले बाबा श्याम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में खाटूश्यामजी में रात को ही श्रद्धालुओं ने जमकर आतिशबाजी की। जो अल सुबह तक जारी रही। इस दौरान पूरा आसमान आतिशबाजी की रोशनी और बाबा श्याम के जयकारों से गूंज उठा।

*रातभर हुई आतिशबाजी*

इससे पहले बाबा श्याम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में खाटूश्यामजी में रात को ही श्रद्धालुओं ने जमकर आतिशबाजी की। जो अल सुबह तक जारी रही। इस दौरान पूरा आसमान आतिशबाजी की रोशनी और बाबा श्याम के जयकारों से गूंज उठा।

*प्रसाद के लिए लगी कतारें*

बाबा श्याम मंदिर परिसर में स्थित गोपीनाथ मंदिर में इस दौरान पुजारी गोपाल व्यास प्रसाद वितरण भी कर रहे हैं। इसके अलावा काशीदा बावड़ी पर स्थित शीश के दानी श्याम मंदिर में भी पुजारी श्याम दास महाराज की अगुआई में छप्पन भोग की झांकी के साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम जारी है। जिसे पाने के लिए भी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई है।