*Ketu 2023: नए साल 2023 पर रहेगा केतु का तगड़ा प्रभाव, पाप ग्रह की पीड़ा से बचने के लिए करें ये 6 काम*

 

नापासर टाइम्स। साल 2023 पर केतु का प्रभाव रहेगा. अंक ज्योतिष में साल 2023 की अंक गणना करें तो मूलांक 7 बन रहा है. केतु मूलांक 7 के स्वामी हैं. इस पाप ग्रह से बचने के लिए नए साल में ये 7 काम करें.

ज्योतिष शास्त्र में केतु को पाप ग्रह माना गया है. साल 2023 में केतु के प्रभाव के कारण कुछ अशुभ घटनाएं भी देखने को मिलेंगी. सेहत पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा. नए साल में कुछ उपाय कर केतु की पीड़ा से बचा जा सकता है.

केतु की बाधा दूर करने और घर में सुख-समृद्धि बनी रहे इसके लिए कोयले के 8 टुकड़े साल के पहले मंगलवार से लगातार आठ मंगलवार तक नदी या बहते पानी में प्रवाहित करें. इससे तरक्की में बाधा नहीं आएगी.

ॐ स्रां स्रीं स्रौं सः केतवे नमः – केतु के इस बीज मंत्र का रोजाना जाप करें. इससे केतु के अशुभ प्रभाव से छुटकारा मिलेगा. साथ ही नए साल में कालिया नाग पर कृष्ण के नृत्य करती तस्वीर के सामने ‘ॐ नमो : भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें.

नए साल में केतु के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए आप दो रंगों वाले कुत्ते रोटी खिलाएं. केतु की शांति के लिए कुत्ता पालना भी अच्छा होता है.

केतु जब दूषित होता है तो कई बीमारियां घेर लेती हैं ऐसे में साल 2023 में स्वस्थ रहना है तो बाबा भैरवनाथ की उपासना करें. श्री भैरव चालीसा का पाठ करना उत्तम होगा.

केतु दोष से मुक्त रहना चाहते हैं 2023 में पूरे वर्ष अपनी संतान के साथ अच्छा व्यवहार करें. गणेश जी की पूजा करें. आमचूर, नींबू, सप्तधान्य शस्त्र, काला तिल आदि का दान करने से भी केतु शांत होता है