केशव विद्यापीठ में हिंदी दिवस पर ली राष्ट्रभाषा का सम्मान करने की शपथ

नापासर टाइम्स। गुरुवार को केशव विद्यापीठ विद्यालय में हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया,इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक नापासर के मैंनेजर बीरेन्द्र रावत ने हिन्दी भाषा की गरिमा के बारे में बताया,उन्होंने कहा कि विश्व की तीसरी सबसे ज़्यादा बोली जाने वाली भाषा है विडम्बना यह है कि आज भी संविधान में राष्ट्र भाषा का दर्जा प्राप्त नहीं है छात्र नरेश सोनी ने कविता का पाठ किया,इस अवसर पर सभी कक्षाओं में सुलेख व श्रुति लेख में प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया, व्यवस्थापक मनोज आसोपा ने सब का धन्यवाद किया और छात्र छात्राओं को राष्ट्रभाषा का सम्मान करने व हमेशा बोली में प्रयोग करने को कहा।