
नापासर न्यूज। कस्बे के केशव विद्यापीठ विद्यालय में 30 मार्च रविवार को राजस्थान दिवस को देखते हुए शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किये गयज़ राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गणगौर व ईशर व राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखाई दी,250 के क़रीब बच्चे रंग बिरंगे राजस्थानी पोशाक पहनकर स्कूल पहुँचे । आज के मुख्य अतिथि राजस्थान की आन बान शान बीकानेर के रोबिले कन्हैयालाल चौहान थे,जिनकी राजस्थान में सबसे लम्बी दाढ़ी (8 फुट का ख़िताब मिला हुआ है) कस्बे के सांवर लाल शर्मा व घनश्याम पेडिवाल ने माला पहनाकर चौहान का स्वागत किया,विद्यालय परिवार के इन्द्र कुमार पुष्करणा,उषा आसोपा व विजयलक्ष्मी पारीक ने शाल ओढ़ाकर चौहान का स्वागत किया | दम्मालाल झंवर ने गणगौर माता की पूजा करके कार्यक्रम की शुरुआत की,भारती तिवारी व निकिता मोहता ने गणगौर व ईसर का रूप धारण किया,लगभग 100 बच्चों ने राजस्थानी नृत्य की अलग अलग-अलग प्रस्तुतियाँ दीं, मुख्य अतिथि ने क़रीब 90 छात्र छात्राओं को विज्ञान प्रोजेक्ट व राजस्थान को जानो प्रतियोगिता में अव्वल रहने पर शील्ड देकर सम्मानित किया, मनोज आसोपा ने नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ दी और वरूण पारीक ने राजस्थान के इतिहास पर प्रकाश डाला |