नापासर टाइम्स। थाना क्षेत्र के गांव मूंडसर में शुक्रवार को हुए सरपंच के उपचुनाव में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, 84.21 परसेंट मतदान हुआ, वोट देने के लिए ग्रामीण महिलाओं में बहुत उत्साह नजर आया,राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 15 वार्डों के सात बूथो पर मतदान हुआ, शाम को पांच बजे मतदान समाप्त होते ही गिनती की प्रक्रिया शुरू हुई,चुनाव के चलते गांव में रात से ही आरएसी तैनात की हुई थी,और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखवेंद्र पाल सिंह एसडीएम अशोक कुमार, सीओ सदर सिटी शालिनी बजाज,नापासर थाने के सीआई महेश शिल्ला, जसरासर थानाधिकारी जगदीश पांडर एवं दोनो थानों से एएसआई संतोष नाथ, भागीरथ कड़वासरा सहित हैड कांस्टेबल , थानो का पुलिस जाप्ता मौजूद रहा,निर्वाचन अधिकारी एसडीएम अशोक कुमार विश्नोई, जोनल मजिस्ट्रेट इम्तियाज, रिटर्निंग अधिकारी हरिनारायण की मौजुदगी में चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए,
ज्ञात रहे की मुंडसर ग्राम पंचायत में पूर्व सरपंच सरदारी देवी के आकस्मिक निधन के बाद मूडसर सरपंच की सीट खाली हो गई थी, जिसको उपसरपंच केदारमल ओझा संभाल रहे थे,मूंडसर सामान्य सीट होने की वजह से यहां पर मुकाबला रोचक रहा हैं । इस बार भी मैदान में 3 प्रत्याशी थे,जिनमे केशर मल मुंड जो पूर्व स्वर्गीय सरपंच सरदारी देवी के पति हैं ,दूसरे प्रत्याशी तोलाराम मुंड और तीसरे प्रत्याशी सहीराम मैदान में उतरे थे ,हालांकि मुकाबला केशर मल मुंड और तोलाराम मुंड के बीच ही रहा हैं , निर्वाचन अधिकारी एसडीएम अशोक कुमार ने बताया की मुंडसर में कुल वोटिंग का 84.21 लोगो ने शांतिपूर्ण मतदान किया है। रिटर्निग अधिकारी हरिनारायण में मतों की गिनती के बाद बताया कि केसरमल मुंड 101 वोट से विजय घोषित किए गए। केसरमल मूड को जीत का पत्र देते हुए रिटर्निंग अधिकारी ने घोषणा की। केसरमल मूंड की जीत की खबर समर्थकों में पहुंचते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ने लगी और चारों तरफ जयघोष के नारे लगने लगे। समर्थकों ने केसरा राम को माला पहना कर जुलूस के रूप में घर लेकर गए। केशरमल मूंड ने जीत के बाद कहा कि यह मेरी जीत नहीं है यह मूंडसर के ग्रामीणों की जीत है।