
Video Player
00:00
00:00
नापासर टाइम्स,12 जून। केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत सोमवार सुबह नापासर सैन चौक पहुंचे जहां पर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। सैन समाज के लोगो ने गहलोत का अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार नापासर आगमन पर साफा पहनाकर स्वागत किया गया,समाज उत्थान के बारे में चर्चा की गई, इस अवसर पर सैन समाज के वरिष्ठ नागरिक व युवा उपस्थित रहे,गहलोत बीकानेर में सैन समाज के लिए राज्य सरकार द्वारा दी गई भूमि पर आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया,गहलोत ने सैन समाज मे शिक्षा पर जोर देने,बालिकाओं को उच्च शिक्षित करने और समाज की कुरूतियो को त्यागने का आह्वान किया।
इसके बाद यहां से सींथल,मूंडसर, साधासर, कुचोर,बादनू,दुलचासर,देराजसर के लिए रवाना हुए।