करणी माता ने गोवंश के लिए की दस हजार बीघा जमीन ओरण की स्थापना,दुर्गा माता मंदिर में श्री करणी कथा में उमड़ी आस्था

नापासर टाइम्स। यहां सुनारों की बगीची स्थित दुर्गा माता मंदिर में चल रही श्री करणी कथा में दूसरे दिन श्रद्धालुओ की भीड़ रही,पंडित रविशंकर पारीक ने कथा के दूसरे दिन बताया कि करणीजी ने जनहितार्थ अवतार लेकर तत्कालीन जांगल प्रदेश को अपनी कार्यस्थली बनाया। करणीजी ने ही राव बीका को जांगल प्रदेश में राज्य स्थापित करने का आशीर्वाद दिया था। करणी माता ने मानव मात्र एवं पशु-पक्षियों के संवर्द्धन के लिए देशनोक में दस हजार बीघा ‘ओरण’ (पशुओं की चराई का स्थान) की स्थापना की थी। करणी माता ने पूगल के राव शेखा को मुल्तान (वर्तमान में पाकिस्तान में स्थित) के कारागृह से मुक्त करवा कर उसकी पुत्री रंगकंवर का विवाह राव बीका से संपन्न करवाया था।