नापासर टाइम्स। कस्बे में स्टेशन रोड़ पर कैलाश चन्द्र अशोक कुमार आसोपा के वृंदावन निवास पर श्रीमदभागवत कथा के चौथे दिन भागवताचार्य श्रद्वेय श्री परमेश्वरलाल जी गुरुकृपा ने वामन अवतार,राम अवतार व भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का प्रसंग सुनाया,उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए,कथा में आज श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी,पूरा पांडाल खचाखच भर गया,महिलाओ की संख्या अधिक रही,नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की उदघोष के साथ थालिया बजाकर नाच गाकर बधाईयां देते हुए खुशियां मनाई गई,राधिका के रूप में सजी धजी महिलाओ व बालिकाओं ने कृष्ण जन्मोत्सव पर जमकर नृत्य किया,इस अवसर पर पूरे पांडाल में उमड़े श्रोताओं ने उत्साह और आस्था से श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर खुशियां मनाई,कथा में लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा,पंचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा,भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,संस्कृत पाठशाला के आचार्य रामरतन दाधीच,किशन जोशी,सूरत से आये उद्योगपति,सुजानगढ़ की नेता प्रतिपक्ष,लाडनू डीडवाना सहित दूरदराज से आये विशिष्ट अतिथियों ने महाराज श्री का आशीर्वाद लिया। आयोजक कैलाशचंद्र आसोपा महाराज ने बताया कि बुधवार से तीन दिनों तक रात्रि में साढ़े सात बजे से नानी बाई रो मायरो का कार्यक्रम भी होगा।