
नापासर टाइम्स। अभी अभी पुलिस थाने के पास कार व टेक्सी की भिड़ंत हुई है जिसमे टेक्सी में सवार चालक व अन्य यात्री को चोट आई है,मौके पर हैड कांस्टेबल गोकुलचंद मीणा पहुंचे,रास्ते से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को हटाकर थाने ले जाया गया,मौके पर भीड़ लग गई,जानकारी के मुताबिक कार चालक मौके से नदारद हो गया। घायलों को नापासर सीएचसी भिजवाया गया जहां से बीकानेर रेफर किया गया है।