नापासर थाना पुलिस व डीएसटी की सयुंक्त कार्यवाई में भारतमाला सड़क पर 9 किलो अफीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,एक वाहन भी जब्त

नापासर न्यूज। नशा तस्करों पर एसपी कावेंद्र सिंह सागर का प्रहार जारी है। अब एसपी की जिला विशेष टीम व नापासर थाना पुलिस टीम ने 50 लाख की अफीम के साथ दो तस्करों को दबोचा है। तस्करों की पहचान शिवपुरी लोहावट निवासी रमेश विश्नोई व राजाराम विश्नोई के रूप में हुई है।

हैड कांस्टेबल गोकुल चंद मीणा ने बताया कि दोनों मादक पदार्थों के बड़े तस्कर हैं। आरोपी हुंडई कंपनी की टक्शन कार में भारतमाला रोड़ से आए थे। नापासर थाना क्षेत्र में दोनों को पकड़ लिया गया। आरोपियों के पास नौ किलो अफीम दूध मिला।

प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी यह माल बीकानेर व चुरू के तारानगर में किसी तस्कर को सप्लाई करने वाले थे। रमेश विश्नोई के खिलाफ बीकानेर में पहले से एक मुकदमा है। पुलिस दोनों का क्राइम रिकॉर्ड खंगाल रही है। आरोपी बीकानेर व तारानगर में किस व्यक्ति को यह अफीम सप्लाई करने वाले थे इसकी जांच की जा रही है। बता दें कि इस कार्रवाई में नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह,हैड कांस्टेबल गोकुलचंद मीणा,कांस्टेबल संदीप,डीएसटी के एएसआई रामकरण सिंह की विशेष भूमिका रही। कार्रवाई करने वाली डीएसटी टीम में हैड कांस्टेबल कानदान सांदू व कांस्टेबल देवेंद्र का भी विशेष सहयोग रहा।