नापासर टाइम्स। श्री हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर गुरुवार को पूनरासर धाम में मेला भरा।भजनों पर थिरकते बाबा के जयकारे लगाते पहुंचे हजारों श्रद्धालु पूनरासर बाबा के दरबार में पहुंचे। हाथों में लाल ध्वजा लिए सिंदूरी रंग में रंगे भक्तों की भीड़ के कारण पूरा पूनरासर धाम सिंदूरी रंग में रंगा नजर आया। गुरुवार तड़के ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर के पुजारी परिवार ने पूनरासर हनुमान जी बाबा का विशेष श्रृंगार किया। पुजारी चंदनमल बोथरा ने ज्योत प्रज्वलित कर बाबा के विशेष पूजा अर्चना की। इस मौके पर पूरा मंदिर सभागार हनुमानजी के जयकारों से गूंज उठा।श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में आटे-घी-शक्कर से बने चूरमें का भोग लगाकर माथा टेका व अपने संकटों को हरने के साथ ही कृपा दृष्टि बरसाने की अरदास की।श्रद्धालुओं ने खेजड़ी बालाजी मंदिर मे भी धोक लगाई तथा पवित्र खेजड़ी को मोली बांधकर मन्नतों के नारियल बांधे। खेजड़ी बालाजी मंदिर मे श्रद्धालुओं ने गठजोडे के साथ जात दी व नवजात शिशुओं झडूला उतरवाया। खेजड़ी बालाजी मंदिर में किशन नाई ने बाबा की पूजा अर्चना की। देश के अनेक प्रांतों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने कतार में घंटों इंतजार कर निज मंदिर में बाबा के दर्शन किए तथा चूरमें का भोग लगाकर मन्नतें मांगी। श्रद्धालुओं ने खेजड़ी बालाजी मंदिर,अंजनि माता मंदिर, रामदरबार मंदिर में भी धोक लगाई।इसके बाद मंदिर के बाहर सजी दुकानों पर खरीदारी की और मेले का लुत्फ उठाया। दर्शन के लिए कतार में लगे भक्तों को धूप में ज्यादा परेशान न होना पड़े। इसके लिए पुजारी ट्रस्ट की ओर के मंदिर परकोटे के बाहर तक टेन्ट लगाकर छाया की व्यवस्था की गई। बेंगलुरु की श्री गंगाजल कासनियां चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सेवादार शीतल पेयजल व शिकंजी की मनुहार करते दिखे। पूनरासर बालाजी के दर्शनों के लिए दूर-दूर से चलकर आ रहे श्रद्धालुओं की सेवा के लिए सेवादार भी पूरे तन-मन से जुटे हैं। श्रीपूनरासर हनुमानजी ट्रस्ट की ओर से श्रीराम भोजनालय, पुजारी ट्रस्ट की ओर से जयराम धर्मशाला में बाबा का भंडारा लगाया गया। मेले के चलते मंदिर परकोटे बने सभी कमरे, हनुमान भवन,जयराम धर्मशाला के सभी कमरे हाउसफुल रहे। मेले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सैरूणा एसएचओ रामचंद्र ढ़ाका सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। बीकानेर एसपी ने भी पहले बाबा के दर्शन किए। इसके बाद मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
*पूनरासर बाबा के दरबार में लगा 11 क्विंटल चूरमें का भोग :-*
श्री राम भक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव पर गुरुवार को पूनरासर बाबा की विशेष पूजा अर्चना के बाद 11 क्विंटल चूरमे का भोग लगाया गया।बाबा को भोग लगाने के बाद चूरमें श्रद्धालुओं में प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। वहीं श्रद्धालुओं को चूरमा बनाने के लिए आटा-घी-शक्कर का वितरण किया गया। पुजारी ट्रस्ट के सह मंत्री मोतीलाल बोथरा ने बताया कि श्रद्धालुओं को चूरमा बनाने के लिए 20 क्विंटल आटा, 4 क्विंटल शक्कर, 15 पींपा घी का वितरण किया गया।
*सूडसर में भरा बाबा का मेला :-*
सूडसर गांव के मनसापूर्ण हनुमानजी मंदिर परिसर में हनुमान जयंती महोत्सव मनाया गया। पुजारी महेश स्वामी, गणेश स्वामी ने बाबा का विशेष श्रृंगार किया। पुजारी मोहन स्वामी, किशन स्वामी ने ज्योत प्रज्वलित कर बाबा की विशेष पूजा अर्चना की। इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ कर बाबा से अपने संकटों को हरने की अरदास की। शाम को जागरण व महाआरती के कार्यक्रम हुए। इससे पूर्व मंदिर में बुधवार दोपहर से चल रहे श्रीरामचरितमानस के सस्वर अखंड पाठ की विधिवत पूर्णाहूति हुई।