जगदगुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज ने किया रामकृष्ण ऑर्गेनिक फार्म हाउस पर सहजन की पत्तियों की पाउडर पेकिंग मशीन का शुभारंभ,फार्म हाउस पर सहजन, आंवला,अंजीर सहित विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों की खेती कर रहे है उद्योगपति दीनदयाल झँवर

नापासर टाइम्स। कस्बे के अप्रवासी उद्योगपति दीनदयाल झँवर के देशनोक रोड़ पर स्थित रामकृष्ण आयुषवेद प्राइवेट लिमिटेड रामकृष्ण ऑर्गेनिक फार्म हाउस पर गुरुवार को जगदगुरु श्री रामानंदाचार्य जी रामभद्राचार्य जी महाराज ने मंगल प्रवेश किया,महाराज श्री ने यहाँ पर सहजन की पत्तियों के पाउडर की पैकेजिंग मशीन का शुभारंभ किया,महाराज श्री ने फार्म हाउस में लगे हुए औषधीय पौधों के बारे में जानकारी ली,सफलता की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया,इस अवसर पर फार्म हाउस के मालिक दीनदयाल झँवर परिवार सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे,झँवर ने बताया कि उनके फार्म हाउस पर सहजन,अंजीर,आंवला सहित विभिन्न प्रकार के आयुर्वेदिक औषधीय पौधे लगाए गए है,महाराज श्री के शुभ हाथों से पाउच पेकिंग मशीन का उदघाटन करवाया,सहजन की पत्तियों का पाउडर बनाकर पाउच पेकिंग की जाएगी,जिसकी वर्ल्ड वाइड मार्केर्टिंग होगी,अभी
ऑर्गेनिक गेंहू बिजान किया है जिनके ज्वारों का पाउडर तैयार किया जाएगा,जिन्हें भारत सहित विदेशों में भी सप्लाई किया जाएगा,सभी औषधीय पौधे है,सहजन का फल विशेष औषधीय गुण वाला फल है जिसमे सबसे ज्यादा पौषक पदार्थ होते है,झँवर ने जानकारी दी कि सवा साल से ये ऑर्गेनिक औषधीय पौधों की खेती की जा रही है,पहला पौधा जुलाई 2021 में लगाया था,सितम्बर 2022 में डेमो फसल ली,कमर्शियल फसल अब आएगी,सहजन की पत्तियों का पाऊडर शुरू हो जाएगा,सहजन के फल भी लगेंगे,सहजन के फलों का मार्केट बीकानेर में नही है,दिल्ली,जयपुर, अहमदाबाद सहित अन्य शहरों में बेचे जाएंगे। गौरतलब है कि बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल भी सहजन के पौधे व फलों पर विशेष जोर दे रहे है,पोषण से भरपूर उपयोगिता बता रहे है,मानव शरीर के लिए बेहद ही पोषक तत्वो वाला पौधा है सहजन, नापासर कस्बे के लिये यह बहुत बड़ी बात है कि यहां पर दीनदयाल झँवर के रामकृष्ण ऑर्गेनिक फार्म हाउस पर इस तरह के ओषधिय पौधों की खेती की जा रही है।