*आमजन की समस्याओं को दूर करना जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य- वीरेंद्र बेनीवाल,नापासर में राजकीय कन्या महाविद्यालय का हुआ शुभारंभ

नापासर टाइम्स। कस्बे में गुरुवार को राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद इसी सत्र से शुरू हुए राजकीय कन्या महाविद्यालय का विधिवत शुभारंभ पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने फीता काटकर किया,बेनीवाल के साथ बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा, सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावनिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए,इस मौके पर प्रधान आसोपा व सरपँच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया ने बेनीवाल का कॉलेज की स्वीकृति के लिए आभार प्रकट किया,इस अवसर पर वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि उन्होंने प्रयास किया लेकिन इसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजेन्द्र सिंह यादव को है,मुख्यमंत्री गहलोत बालिका शिक्षा को बढ़ावा देते आये है,लूणकरणसर विधानसभा की बड़ी ग्राम पंचायत नापासर में महाविद्यालय की मांग लम्बे अरसे से की जा रही थी,कस्बे सहित आसपास के गाँवो की बालिकाओं को कॉलेज नही होने से उच्च शिक्षा के लिए बीकानेर जाना पड़ता या पढ़ाई अधूरी रहती,ऐसे में उन्होंने प्रधान आसोपा व सरपँच सरला देवी तावनिया के साथ अथक प्रयासों से मुख्यमंत्री द्वारा इसी सत्र से गर्ल्स कॉलेज की स्वीकृति दिलवाई,बालिकाएं उच्च शिक्षित हो उन्हें पढ़ाई के लिए गांव से अन्यत्र नही जाना पड़े,उनकी शिक्षा में अर्थ व समय की बचत के साथ सुरक्षा को प्रमुखता से देखते हुए नापासर में कॉलेज शुरू करवाई है,10 वर्षों से अधूरी पड़ी नोरंगदेसर से नापासर 10 किमी सड़क का निर्माण हो चुका है जिससे आवागमन में ग्रामीणों को सुविधा मिली है,गौण मंडी भी शुरू होने से क्षेत्र के किसानों व व्यापारियों को लाभ मिलेगा,जनहित के कार्यो के लिए अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए वो हमेशा प्रयासरत है,प्रधान लालचन्द आसोपा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कन्या महाविद्यालय स्वीकृत होने के बाद प्रशासनिक तौर पर कॉलेज के लिए जो जगह चिन्हित की गई थी वो कस्बे से दूर थी,बालिकाओं की दृष्टि से उपयुक्त नही थी जिसके लिए पुरजोर प्रयास करके कस्बे के अंदर दूसरी हर तरह से उपयुक्त जगह फाइनल की है,कॉलेज में विज्ञान व वाणिज्य संकाय भी शुरू करवाने हेतु उच्च शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री तक अवगत करवाया गया है,सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावनिया ने कहा कि बालिकाओं की पढ़ाई उच्च शिक्षा हेतु बाहर जाने के चलते छूट रही थी,प्रतिभावान बच्चियां भी कॉलेज नही होने से अपने सपनो को हकीकत में बदलने के लिए परेशानी का सामना कर रही थी, उच्च शिक्षा का साधन गांव में नही होना अखरता था,बालिका शिक्षित होकर आगे बढ़े,अपने परिवार,समाज गांव का नाम रोशन करें,इस दौरान कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य इंद्रसिंह राजपुरोहित,नोडल अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह,प्रवेश अधिकारी घनश्याम बीठू,विद्यालय की प्राचार्या सुमन स्वामी,जिला परिषद सदस्य मदनलाल मूंड,ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल परिहार,मण्डल अध्यक्ष बुलाकी पारीक,भंवरलाल सुथार,मनोज आसोपा,रामस्वरूप कस्वां,शिव झँवर,घनश्याम पेड़ीवाल,दामोदर प्रसाद झँवर,श्यामसुंदर करनाणी,सोहनलाल गोयल,गुसाईसर सरपँच रामकैलाश गोदारा,मूंडसर सरपँच चतराराम मूंड,रुणिया बड़ा बास सरपँच सुखराम गोदारा,राजेरा सरपँच महेंद्र गोदारा,ढांढुसर सरपँच रामरतन सहित कस्बे के नागरिक व आसपास के क्षेत्रो से आये ग्रामीण उपस्थित थे।

लड़कियों ने धन्यवाद दिया

कार्यक्रम मे छात्राओं ने बेनीवाल का कॉलेज की स्वीकृति दिलवाने का प्रयास करने पर आभार जताया,साथ ही प्रधान आसोपा व सरपँच तावनिया को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में बच्चियों ने स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया।

प्रवेश प्रभारी घनश्याम बीठू ने बताया कि प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है अब 12 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे, अभी कॉलेज में 80 सीटों के लिए आवदेन लिए जा रहे है। बाद में यहां 20 प्रतिशत सीटें और बढे़गी। इससे यहां पर कुल 100 सीटें हो जाएगी। गर्ल्स कॉलेज में इस सत्र से हिंदी,अंग्रेजी, ज्योग्राफी,संस्कृत,सोसोलोजी,पॉलिटिकल विषयों की पढाई शुरू होगी।